इस्लामाबाद:’आप मुझे लंबे समय से आतंकी कह रहे हैं पर मैं आतंकी नहीं हूं. इसके लिए आप जांच करा लें.’ ये बातें जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज मोहम्मद सईद ने कही है. समाचार पत्र ‘डॉन’ के अनुसार सईद ने कहा है कि भारत मुझे आतंकी कहता है पर मैं आतंकी नहीं हूं. भारत और पाक के जजों से एक स्वतंत्र जांच कराई जाए और पता लगाया जाए कि क्या वह दोषी है या नहीं. सईद ने कहा कि न्यायिक आयोग जो भी फैसला सुनाएगा, मुझे मंजूर होगा. ये बातें सईद ने बुधवार को पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाहौर में एक बैठक में कही. उसने पाकिस्तान से सईद को सौंपने की भारत की मांग को खारिज कर दिया. सईद ने कहा कि भारत मेरे लिए काफी बेचैन है, कोई बात नहीं आप फिक्रमंद न हों, मैं खुद भारत आऊंगा.
सईद ने कहा कि भारत, पाकिस्तान पर उसे सौंपने के लिए जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गोलीबारी कर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर दबाव बना रहा है. उसने कहा कि हम भारत के साथ मित्रता के लिए राजी हैं, लेकिन पहले भारत नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी बंद करे, कश्मीर में लोगों को मारना बंद करे, बलूचिस्तान मामले में हस्तक्षेप बंद करे और हर साल पाकिस्तान में बाढ़ का पानी छोड़ना बंद करे.