काहिरा : बख्तरबंद कार और बुलडोजर से लैस मिस्र के सुरक्षा बल अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के समर्थकों के कब्जे वाले प्रदर्शन शिविरों को हटाने के लिए यहां भेजे गए और इस कार्रवाई में आज कम से कम 15 लोग मारे गए. सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले छोड़े और हेलीकॉप्टर आसमान में मंडराते रहे.
प्रदर्शनकारियों की मांग है कि 62 वर्षीय मुर्सी को फिर से उनके पद पर बहाल किया जाए. उन्हें तीन जुलाई को सेना ने अपदस्थ कर दिया था. मुर्सी का समर्थन कर रहे मुस्लिम ब्रदरहुड ने मारे गए लोगों की संख्या 25 से 30 के बीच बताई है. खबरों में बताया गया है कि मृतकों में कम से कम एक सुरक्षाकर्मी भी शामिल है.