समारा (इराक) : इराक में आज बम धमाकों में 24 लोगों की मौत हो गई. इनमें से 16 लोगों की मौत उत्तरी बगदाद में एक रेस्तरां में हुए आत्मघाती हमले में हुई. अन्य बम धमाके एक फुटबाल मैदान और एक बाजार में हुए.
इराक में आतंकवादियों ने हाल के सप्ताह में कई हमले किये हैं. इसमें विशेष रुप से मुस्लिमों के पवित्र महीने रमजान के दौरान हमले हुए हैं जब इराकी लोग रोजा तोड़ने के बाद रेस्तराओं में जाते थे. इस बार का रमजान का महीना सबसे खतरनाक रहा जिसमें हमलों में 800 से अधिक लोग मारे गए.