कराची: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत के डेरा बुगती में आज एक बारुदी सुरंग विस्फोट होने से एक कबायली नेता की मौत हो गयी जबकि उनके दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले के पटोख इलाके में कबाइली नेता जारा खान की गाड़ी सड़क किनारे लगे एक बारुदी सुरंग की चपेट में आ गयी. इस बीच बलूचिस्तान के मच्छ इलाके में सुरक्षा बलों ने छह संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया और उनके पास से भारी मात्रामें गोला बारुद बरामद किया.