थिंपू : भूटान के नए प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे अगले सप्ताह अपनी पहली विदेश यात्र में भारत के दौरे पर जाएंगे.इस दौरान वह देश की 11वी पंचवर्षीय योजना के लिए धन की कमी जैसे मुद्दों पर भारतीय नेतृत्व से बातचीत करेंगे.भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निमंत्रण पर तोबगे भारत के दौरे पर जा रहे हैं. […]
थिंपू : भूटान के नए प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे अगले सप्ताह अपनी पहली विदेश यात्र में भारत के दौरे पर जाएंगे.इस दौरान वह देश की 11वी पंचवर्षीय योजना के लिए धन की कमी जैसे मुद्दों पर भारतीय नेतृत्व से बातचीत करेंगे.भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निमंत्रण पर तोबगे भारत के दौरे पर जा रहे हैं. पिछले महीने प्रधानमंत्री कार्यालय संभालने के बाद यह उनका पहला विदेशी दौरा होगा.
तोबगे की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी :पीडीपी: ने भूटान में 13 जुलाई को हुए दूसरे आम चुनाव में जीत दर्ज की थी.इस बारे में सार्वजनिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है कि भारत जाने वाले प्रतिनिधिमंडल के सदस्य कौन होंगे और यह दौरा कितने दिनों का होगा। विदेश मंत्री रिनजिंग दोरजी के प्रतिनिधि मंडल का हिस्सा होने की संभावना है.भूटान इस समय भारतीय रपए की कमी से जूझ रहा है जिससे देश के व्यावसायिक समुदाय को बहुत नुकसान हुआ है.