लंदन: पाकिस्तान ने भारत के सर्वाधिक वांछित आतंकवादियों में शामिल दाउद इब्राहिम की मौजूदगी को पहली बार कबूल किया, लेकिन साथ ही कहा कि उसे देश से बाहर खदेड़ दिया गया है और वह संयुक्त अरब अमीरात में हो सकता है.
भारत से संबंध बेहतर बनाने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विशेष दूत नियुक्त खान ने कहा, दाउद पाकिस्तान में था लेकिन मेरा मानना है कि उसे पाकिस्तान से बाहर खदेड़ दिया गया है. यदि वह पाकिस्तान में है तो उसे ढूंढ कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हम इस तरह के गैंगेस्टरों को अपने देश से गतिविधियां चलाने नहीं दे सकते. पूर्व राजनयिक ने जोर देकर कहा कि यदि दाउद उनके देश में होता तो उसे अब तक गिरफ्तार कर लिया गया होता.
यहां भारतीय पत्रकार एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम से पहले संवादताओं से बात करते हुए उन्होंने यह कहा.