इस्लामाबाद : पाकिस्तान की मुख्य जांच एजेंसी ने घोर राष्ट्रद्रोह के मामले में पूछताछ के मकसद से पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ के कई सहयोगियों को बुलाया है.संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने पूर्व प्रधानमंत्री शौकत अजीज, उनके प्रधान सचिव खालिद सईद, पूर्व कानून सचिव अजमल मियां तथा सात अन्य को साल 2007 में मुशर्रफ द्वारा आपातकाल लगाए जाने के संबंध में नोटिस जारी किया है.
समाचार पत्र ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के अनुसार सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रद्रोह के मामले की जांच के निर्णायक दौर में पहुंचने के बाद मुशर्रफ के सहयोगियों को पूछताछ के लिए बुलाने का कदम उठाया गया है.एफआईए प्रमुख सउद मिर्जा ने अजीज को नोटिस जारी किए जाने की पुष्टि की है. इसी सप्ताह ईद के बाद एक संयुक्त जांच दल राष्ट्रद्रोह के मामले मे मुशर्रफ से पूछताछ करेगा.