रोम: इटली के प्रमुख शहर मिलान में बम की धमकी का पत्र मिलने के बाद उस इमारत को खाली करा लिया गया जिसमें अमेरिकी वाणिज्य दूतावास तथा कुछ दूसरे दफ्तर मौजूद हैं.
इटली के एक आतंकवाद विरोधी दस्ते के एक अधिकारी ने कहा कि अमेरिकी वाणिज्य दूतावास को जो पत्र मिला, उस तरह के पत्र का इस्तेमाल अतीत में इतालवी अतिवादियों द्वारा किया जाता था.वाशिंगटन में अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन साकी ने कल बम की धमकी मिलने तथा वाणिज्य दूतावास बंद किए जाने की पुष्टि की है.
उन्होंने इस मामले पर ‘जल्द और पेशेवर प्रतिक्रिया’ देने के लिए भी इतालवी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया. इतालवी अधिकारी ने कहा कि इमारत को खाली कराने के बाद पुलिस ने पूरी छानबीन की. बाद में लोगों को इस इमारत में आने के लिए कहा गया. इस इमारत में कई इतालवी रेडियो स्टेशनों के कार्यालय हैं और इन्हें भी अस्थायी तौर पर खाली कराया गया.