सना : यमन ने अलकायदा के 25 संदिग्धों के नामों की सूची जारी करते हुए कहा है कि ये राजधानी सना और देश के दूसरे शहरों में हमले की साजिश रच रहे थे.यमन के गृह मंत्रलय ने कल एक बयान में कहा कि ये संदिग्ध विदेशी कार्यालयों तथा संगठनों एवं यमनी प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने […]
सना : यमन ने अलकायदा के 25 संदिग्धों के नामों की सूची जारी करते हुए कहा है कि ये राजधानी सना और देश के दूसरे शहरों में हमले की साजिश रच रहे थे.यमन के गृह मंत्रलय ने कल एक बयान में कहा कि ये संदिग्ध विदेशी कार्यालयों तथा संगठनों एवं यमनी प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की फिराक में थे.
अमेरिका का मानना है कि यमन में मौजूद अलकायदा की शाखा इस आतंकी नेटवर्क का सबसे खतरनाक स्वरुप है.यमनी गृह मंत्रलय ने कहा कि इन संदिग्धों में से किसी के भी बारे में जानकारी देने वाले को 23,000 अमेरिकी डॉलर का ईनाम दिया जाएगा.