वाशिंगटन : भारतीय सेना के सफल आतंकवाद विरोधी अभियानों से प्रभावित अमेरिकी सेना प्रमुख ने दोनों देशों की सेना के बीच साझा प्रशिक्षण का प्रस्ताव दिया है. दोनों देशों की सेना के बीच सीखने की बहुत कुछ संभावनाओं का उल्लेख करते हुए अमेरिका के सेना प्रमुख जनरल रे ओडिएर्नो ने साझा प्रशिक्षण का आह्वान किया है ताकि जटिल परिस्थितियों में आतंकवाद विरोधी अभियान के भारत के अनुभव से लाभ हासिल किया जा सके.
ओडिएर्नो ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘हम पर्वतीय परिस्थिति में साझा प्रशिक्षण करना पसंद करेंगे क्योंकि बीते कई वर्षों में भारतीय सेना ने जो सीखा है और आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई में हमने जो सीखा है, हम उसे साझा करना पसंद करेंगे. हम अनुभवों को साझा करना और यह देखना चाहेंगे कि हम एक दूसरे से कैसे सीख सकते हैं तथा भविष्य में प्रत्यक्ष तौर पर इसका कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे में मेरे के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है.’’ ओडिएर्नो (58) ने पिछले महीने के अपने भारत दौरे के समय रक्षा मंत्री एके एंटनी से मुलाकात के अलावा अपने भारतीय समकक्ष जनरल विक्रम सिंह से भेंट की थी और उधमपुर स्थित उत्तरी कमान के मुख्यालय का दौरा किया था.