वाशिंगटन : अमेरिकी सीनेट ने पिछले साल अगस्त में विस्कान्सिन के ओक क्रीक गुरद्वारे में गोलीबारी की घटना का एक साल पूरा होने के मौके पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर पीडि़तों को याद किया है.
पिछले साल 5 अगस्त को ओक क्रीक गुरुद्वारे में श्वेतों को सर्वश्रेष्ठ मानने वाले वेड माइकल पेज नामक एक व्यक्ति द्वारा की गयी गोलीबारी में छह सिख श्रद्धालुओं की मौत हो गयी थी.
इस गोलीबारी की भर्त्सना करते हुए विस्कान्सिन के दो सीनेटरों टैमी बैल्डविन और रॉन जॉनसन ने प्रस्ताव पेश किया. इस प्रस्ताव में सुवेग सिंह खत्तरा, सतवंत सिंह कालेका, रंजीत सिंह, सीता सिंह, परमजीत कौर और प्रकाश सिंह का उल्लेख किया गया है. ये लोग इस गोलीबारी में मारे गए थे.
गोलीबारी में मारे गए लोगों के परिवारों, मित्रों और प्रियजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए इस प्रस्ताव में जातीय और धार्मिक समूहों के खिलाफ नफरत एवं हिंसा की घटनाओं की निंदा की गई है तथा इस तरह की वारदात को खत्म करने के लिए प्रयासों को फिर से आरंभ करने आह्वान किया गया है.
इस प्रस्ताव में उन लोगों की भी सराहना की गई है जिन्होंने इस घटना के दौरान बहादुरी का परिचय देते हुए अपनी जान जोखिम में डाल दी ताकि अधिक से अधिक निर्दोष लोगों की जान बचायी जा सके.