वाशिंगटन : अमेरिका के कट्टर आलोचक और क्रिकेट से सियासत में उतरकर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की नींव रखने वाले इमरान खान अपने देश में प्रजातंत्र को बढ़ावा देने और आतंकवाद का खात्मा करने, दोनों देशों के बीच संबंध बेहतर करने और अन्य उद्देश्यों के लिए एक एजेंट के जरिए धन जुटा रहे हैं.
अमेरिका के न्याय विभाग के दस्तावेज के मुताबिक पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई), अमेरिका (पंजीकृत एजेंट) ने 31 अक्तूबर 2012 से तीन मार्च 2013 के बीच खर्च के लिए पाकिस्तान की पार्टी को कुल 7,75,000 डालर (करीब सात करोड़ पाकिस्तान रूपए) का अंतरण किया गया है. पार्टी के पंजीकृत एजेंट पीटीआई अमेरिका, एलएलसी द्वारा पेश दस्तावेज के मुताबिक तहरीक-ए-इंसाफ ने अमेरिका के अलावा कनाडा से भी धन जुटाया है.
क्रिकेटर से राजनीतिक बने खान अमेरिका और इसकी इस्लामाबाद से जुड़ी नीतियों के पाकिस्तान के सभी राजनीतिक नेताओं में सबसे कड़े आलोचक रहे हैं. मई 11 को होने जा रहे चुनाव के प्रचार अभियान के दौरान खान अमेरिका के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पाकिस्तान पर ड्रोन हमले की कड़ी आलोचना कर चुके हैं.
दस्तावेज के मुताबिक पीटीआई यूएसए को इस साल मार्च के अंत में खान का पंजीकृत एजेंट नियुक्त किया गया था, जिसके पहले कोई और कंपनी पार्टी की एजेंट थी. पार्टी ने न्याय विभाग के विदेशी एजेंट पंजीकरण प्रभाग को 25 मार्च को सूचना दी कि वह कैलिफोर्निया की पीटीआई, यूएसए एलएलसी को अमेरिका में टेक्सास की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ, एलएलसी की जगह अपना पंजीकृत एजेंट नियुक्त कर रही है. पीटीआई यूएसए, एलएलसी द्वारा हाल में दी गई जानकारी के मुताबिक उसे खान की पार्टी से कोई धन नहीं मिला और उसने पार्टी के लिए बिना किसी आर्थिक मुआवजे के स्वैच्छिक तौर पर काम करने की पेशकश की है.