ढाका : बांग्लादेश में सत्तारुढ़ अवामी लीग के एक युवा नेता की रैपिड ऐक्शन बटालियन (आरएबी) और अपराधियों के एक गुट के बीच हुई गोलीबारी में मौत हो गई.
पार्टी की युवा शाखा युबा लीग के नेता जाहिद सिद्दीकी तारिक ने मारे जाने से पहले यहां बीते मंगलवार को गुलशन इलाके में स्थित एक मॉल के सामने अपनी ही पार्टी के नेता रियाजुल हक खान मिल्की की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
मिल्की की हत्या से चारों तरफ सनसनी फैल गई क्योंकि टेलीविजन चैनलों ने इस घटना की सीसीटीवी फुटेज को प्रसारित किया.
उन्होंने कहा कि तारिक सरक्षा बलों के साथ गोलीबारी में मारा गया. उसकी हालत में सुधार के बाद पुलिस उसे अपने साथ ले जा रही थी और उसी दौरान 10-12 बदमाशों ने सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया.