24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेश: अवामी लीग के युवा नेता की गोलीबारी में मौत

ढाका : बांग्लादेश में सत्तारुढ़ अवामी लीग के एक युवा नेता की रैपिड ऐक्शन बटालियन (आरएबी) और अपराधियों के एक गुट के बीच हुई गोलीबारी में मौत हो गई. पार्टी की युवा शाखा युबा लीग के नेता जाहिद सिद्दीकी तारिक ने मारे जाने से पहले यहां बीते मंगलवार को गुलशन इलाके में स्थित एक मॉल […]

ढाका : बांग्लादेश में सत्तारुढ़ अवामी लीग के एक युवा नेता की रैपिड ऐक्शन बटालियन (आरएबी) और अपराधियों के एक गुट के बीच हुई गोलीबारी में मौत हो गई.

पार्टी की युवा शाखा युबा लीग के नेता जाहिद सिद्दीकी तारिक ने मारे जाने से पहले यहां बीते मंगलवार को गुलशन इलाके में स्थित एक मॉल के सामने अपनी ही पार्टी के नेता रियाजुल हक खान मिल्की की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

मिल्की की हत्या से चारों तरफ सनसनी फैल गई क्योंकि टेलीविजन चैनलों ने इस घटना की सीसीटीवी फुटेज को प्रसारित किया.आरएबी के एक प्रवक्ता ने बताया, पुलिस ने टेलीविजन पर देखा कि हत्या के बाद तारिक मोटरसाइकिल से भाग गया, लेकिन हमने उत्तरा इलाके में स्थित फार्चून अपताल में उसे पकड़ा जहां वह अपनी चोट का उपचार करा रहा था.

उन्होंने कहा कि तारिक सरक्षा बलों के साथ गोलीबारी में मारा गया. उसकी हालत में सुधार के बाद पुलिस उसे अपने साथ ले जा रही थी और उसी दौरान 10-12 बदमाशों ने सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें