वॉशिंगटन :एक शीर्ष अमेरिकी सांसद ने विस्कोंसिन के ओक क्रीक गुरुद्वारे में हुई गोलीबारी की पहली बरसी से कुछ ही पहले कैलिफोर्निया स्थित एक गुरुद्वारे की दीवार पर अस्पष्ट शब्दों में आतंकवादी लिख कर उसे बदशक्ल किए जाने की घटना की निंदा की है.कांग्रेस सदस्य, हाउस डेमोक्रेटिक कॉकस के उपाध्यक्ष और कांग्रेसनल कॉकस ऑन इंडिया […]
वॉशिंगटन :एक शीर्ष अमेरिकी सांसद ने विस्कोंसिन के ओक क्रीक गुरुद्वारे में हुई गोलीबारी की पहली बरसी से कुछ ही पहले कैलिफोर्निया स्थित एक गुरुद्वारे की दीवार पर अस्पष्ट शब्दों में आतंकवादी लिख कर उसे बदशक्ल किए जाने की घटना की निंदा की है.कांग्रेस सदस्य, हाउस डेमोक्रेटिक कॉकस के उपाध्यक्ष और कांग्रेसनल कॉकस ऑन इंडिया एंड इंडियन अमेरिकन्स के सह आध्यक्ष जो क्राउले ने कहा है कि सिख अमेरिकी समुदाय के खिलाफ हिंसा का यह तरीका निंदनीय है.
उन्होंने गुरुद्वारे को बदशक्ल करने की नवीनतम घटना का संदर्भ देते हुए कहा ‘जिन्होंने भी यह किया है उन्हें यह कड़ा संदेश देने की जरुरत है कि हम किसी भी समुदाय के खिलाफ इस तरह का हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे, चाहे वह न्यूयार्क, कैलिफोर्निया में हो या और कहीं और हो.कई खबरों में कहा गया है कि गुरुद्वारे की चहारदीवारी पर अज्ञात व्यक्तियों ने स्प्रे पेंट से यह भड़काउ शब्द लिखा था.
गुरुद्वारे के ग्रंथी अनन्तवीर सिंह ने बताया कि वर्ष 1989 में स्थापना के बाद से इस गुरुद्वारे को कई बार बदशक्ल करने का प्रयास किया गया ,लेकिन यह पहला अवसर है जब किसी ने नफरत फैलाने वाली भाषा लिखी.पिछले साल अगस्त के शुरु में ओक क्रीक गुरुद्वारे में हुई गोलीबारी की घटना का जिक्र करते हुए क्राउले ने कहा ‘इस दुखद घटना को एक साल होने वाला है. मैं अधिकारियों से इस घटना की जांच का आग्रह करता हूं.क्राउले ने कहा कि मंगलवार को कैलिफोर्निया के रिवरसाइड स्थित गुरुद्वारे में हुई इस घटना से वह बहुत आहत महसूस कर रहे हैं.
सिख अमेरिकन लीगल डिफेन्स एंड एजुकेशन फंड :एसएएलडीईएफ: ने अनुरोध किया कि इस घटना की जांच स्थानीय पुलिस और एफबीआई मिल कर करें.एसएएलडीईएफ के कार्यकारी निदेशक जसजीत सिंह ने कहा ‘एक पूजा स्थल पर नफरत फैलाने वाला ऐसा हमला भयावह है. पिछले साल ओक क्रीक गुरुद्वारे पर हमले में हम कुछ लोगों को गंवा चुके हैं.
सिंह ने कहा कि ऐसे हमले धार्मिक सहिष्णुता की नींव पर प्रहार करते हैं जबकि इस नींव पर देश की मूलभूत स्वतंत्रता आधारित है.उन्होंने कहा ‘हम स्थानीय और संघीय कानून एजेंसियों से इस घटना को नफरत फैलाने वाले अपराध की श्रेणी में डालने का और दोषियों को न्याय के दायरे में लाने का आग्रह करते हैं ताकि यह स्पष्ट हो जाए कि हमारे समाज में नफरत और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है.द ग्रेटर लॉसएंजिलिस एरिया ऑफिस ऑफ द काउंसिल ऑन अमेरिकन इस्लामिक रिलेशन्स :सीएआईआर..एलए: ने इस घटना के बाद आज सिख समुदाय के साथ अपनी एकजुटजा जताई.
सीएआईआर..एलए के कार्यकारी निदेशक हुस्साम अयलौश ने कहा हम सिख समुदाय के साथ एकजुटता दिखाते हैं और एक छोटे अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की निंदा करते हैं जो लंबे समय से चले आ रहे हमारे देश के मजहबी सहिष्णुता और समावेशी मूल्यों का उल्लंघन करती है.द नॉर्थ अमेरिकन पंजाबी एसोसिएशन :एनएपीए: ने एक बयान जारी कर सिखों के खिलाफ बढ़ते हमलों और गुरुद्वारे को बदशक्ल करने की घटना को लेकर चिंता जाहिर की है.
एनएपीए के प्रवक्ता सतनाम सिंह चहल ने कहा ‘पुलिस को और शेरिफ विभाग को, साथ ही एफबीआई और अमेरिकी न्याय विभाग को नफरत फैलाने वाले इस अपराध की घटना की जांच करनी चाहिए.