24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेर्गियो मैट्टारेला आज इटली के नये राष्ट्रपति निर्वाचित

रोम : सिसली के संवैधानिक अदालत के न्यायाधीश सेर्गियो मैट्टारेला आज इटली के नये राष्ट्रपति निर्वाचित हुए. 73 वर्षीय मैट्टारेला ने बहुत ही लोकप्रिय जोर्जियो नेपोलितानो का स्थान लिया है जो अपनी अधिक उम्र के चलते पद से हट गए हैं. मैट्टारेला को प्रधानमंत्री मैट्टियो रेंजी की मध्य वाममार्गी डेमोक्रेटिक पार्टी का समर्थन प्राप्त था. […]

रोम : सिसली के संवैधानिक अदालत के न्यायाधीश सेर्गियो मैट्टारेला आज इटली के नये राष्ट्रपति निर्वाचित हुए. 73 वर्षीय मैट्टारेला ने बहुत ही लोकप्रिय जोर्जियो नेपोलितानो का स्थान लिया है जो अपनी अधिक उम्र के चलते पद से हट गए हैं. मैट्टारेला को प्रधानमंत्री मैट्टियो रेंजी की मध्य वाममार्गी डेमोक्रेटिक पार्टी का समर्थन प्राप्त था.
मैट्टारेला ने एक संक्षिप्त भाषण में कहा, ह्यह्यमेरी संवदेना मुश्किलों में फंसे लोगों के प्रति है और अपने नागरिकों की आशाओं के साथ है. ह्णह्ण रेंजी ने ट्वीट कर अपनी खुशी कुछ यूं व्यक्त की, ह्यह्यअच्छा कार्य, राष्ट्रपति मैट्टारेला. इटली जिंदाबाद. ह्णह्ण रेंजी के लिए यह चुनाव राजनीतिक जीत है. उन्होंने सादगीपसंद और वामपंथी शख्स को चुनाव जिता कर न केवल अपनी पार्टी को एकजुट किया है बल्कि यह भी दिखा दिया कि पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी की अब जरूरत नहीं रह गयी.
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति की भले ही लोगों में कम पहचान हो लेकिन राजनीति में उन्हें बड़े सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है. वह अपनी ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने मतदान के चौथे दौर में 665 वोट हासिल किये, जबकि बेप्पे गिल्लो के सत्ता विरोधी फाइव स्टार मूवमेंट के प्रत्याशी फर्डिनांडो इंपोसिमातो को 127 वोट मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें