23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाली प्रधानमंत्री ने वार्ता के जरिए संकट सुलझाने की विपक्ष से की अपील

काठमांडो: नेपाल में गहराए राजनीतिक संकट को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री सुशील कोइराला ने आज प्रचंड के यूसीपीएन-माओवादी समेत विपक्षी दलों से वार्ता के जरिए संकट को सुलझाने और संविधान का मसौदा तैयार करने की प्रक्रिया का हिस्सा बनने की अपील की. प्रधानमंत्री के बालूवाटर स्थित आवास पर दस दलों की संयुक्त बैठक के […]

काठमांडो: नेपाल में गहराए राजनीतिक संकट को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री सुशील कोइराला ने आज प्रचंड के यूसीपीएन-माओवादी समेत विपक्षी दलों से वार्ता के जरिए संकट को सुलझाने और संविधान का मसौदा तैयार करने की प्रक्रिया का हिस्सा बनने की अपील की. प्रधानमंत्री के बालूवाटर स्थित आवास पर दस दलों की संयुक्त बैठक के बाद नेताओं ने नेपाल में नए संविधान के मसौदे को लेकर बने राजनीतिक संकट के समाधान की अपील की.

सीपीएन यूनाइटेड के महासचिव सुनील मनांधार ने बताया, ‘‘दस राजनीतिक दलों ने यूसीपीएन माओवादी की अगुवाई वाले विपक्षी दलों से अपील की है कि वे वार्ता की मेज पर आएं और संविधान का मसौदा तैयार करने की प्रक्रिया का हिस्सा बनें.’’ एक संयुक्त बयान में कहा गया, ‘‘हम हमेशा वार्ता और समझदारी से मुद्दे को सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम जहां तक संभव हो सभी राजनीतिक दलों के बीच समझौता कायम कर नए संविधान का मसौदा तैयार करने की दिशा में काम कर रहे हैं.’’ बयान में इसके साथ ही कहा गया है ,‘‘राष्ट्र के प्रति जवाबदेह किसी भी दल को संविधान सभा के जरिए संविधान का मसौदा तैयार करने की प्रक्रिया को बाधित नहीं करना चाहिए.’’
नेपाली कांग्रेस के प्रवक्ता दिलेंद्र बादू ने बताया कि कोइराला संविधान का मसौदा तैयार करने की प्रक्रिया में इन दलों को शामिल करने के लिए उनके साथ द्विपक्षीय, त्रिपक्षीय और बहुपक्षीय बातचीत करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री संवाद की शुरुआत कर चुके हैं. उन्होंने कल टेलीफोन पर विपक्ष के शीर्ष नेताओं के साथ बातचीत की है.’’ नए संविधान के विवादित मुद्दों से निपटने के लिए प्रस्तावित समिति के गठन का विरोध करते हुए विपक्षी दलों ने संविधान सभा की प्रक्रिया का बहिष्कार करने का फैसला किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें