बगदाद : इराक के मध्य और दक्षिणी हिस्से में आज सुबह हुए एक दर्जन से अधिक कार बम धमाकों में कम से कम 54 लोग मारे गए जबकि सुरक्षा बलों ने 10 आतंकवादियों को मार गिराया. इसबीच, गृह मंत्रालय ने गृह युद्ध की चेतावनी दी है.
समाचार एजेंसी एएफपी के आंकड़ों के मुताबिक हिंसा की इस ताजा घटना के साथ इस महीने अब तक 800 से अधिक लोग मारे गए हैं. साल के शुरुआत के बाद से हिंसा में 3,000 से अधिक लोग मारे गए हैं.
आज, 11 कार बम धमाकों ने बगदाद के नौ विभिन्न इलाकों को निशाना बनाया. इनमें से सात विस्फोट शिया बहुल इलाके में किए गए जबकि अन्य विस्फोट राजधानी के दक्षिण में स्थित महमुदिया में किए गए.
कुट में दो और कार बम विस्फोट हुए जबकि दो विस्फोट सामवा में और एक अन्य बसरा में हुआ. ये सभी बगदाद के दक्षिण में हैं. तिकरित के उत्तर में सड़क किनारे रखे बम में विस्फोट होने से एक लेफ्टिनेंट कर्नल सहित पांच पुलिसकर्मी मारे गए जबकि अनबर प्रांत में एक पुलिस कैप्टन मारा गया. हमलों में कुल 232 लोग घायल हुए हैं.
गृहमंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि इराक खूनी संप्रदायवाद का सामना कर रहा है जिसका लक्ष्य देश को फिर से गृह युद्ध में धकेलना है.
मंत्रालय ने नागरिकों को सुरक्षा बलों का सहयोग करने की भी अपील की. वहीं, एपी की खबर के मुताबिक आज हुए हमलों की तत्काल किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन इनमें अल कायदा की इराकी शाखा के हमले की शैली झलकती है. इस्लामिक स्टेट आफ इराक के नाम से मशहूर अल कायदा का यह संगठन अक्सर कार बम, आत्मघाती हमले तथा अन्य हिंसक गतिविधियों को अंजाम देता रहता है जिनका मकसद शिया नेतृत्व वाली सरकार में इराकी जनता का विश्वास समाप्त करना है.