23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्विट्जरलैंड ने कर संबंधी मामलों में भारत से सहयोग का वादा किया

दावोस: स्विट्जरलैंड ने भारत को कर संबंधी सूचना के आदान-प्रदान पर पूरा सहयोग करने का भरोसा दिया और स्विस बैंकों में जमा काले धन के मुद्दे पर चर्चा के लिए भी सहमति जताई.वित्त मंत्री अरुण जेटली की अपनी स्विस समकक्ष एवेलिने विदमर स्कलम्फ के साथ आज रात हुई मुलाकात में स्विट्जरलैंड की ओर से यह […]

दावोस: स्विट्जरलैंड ने भारत को कर संबंधी सूचना के आदान-प्रदान पर पूरा सहयोग करने का भरोसा दिया और स्विस बैंकों में जमा काले धन के मुद्दे पर चर्चा के लिए भी सहमति जताई.वित्त मंत्री अरुण जेटली की अपनी स्विस समकक्ष एवेलिने विदमर स्कलम्फ के साथ आज रात हुई मुलाकात में स्विट्जरलैंड की ओर से यह भरोसा दिया गया. दोनों वित्त मंत्रियों ने यहां विश्व आर्थिक मंच की बैठक से इतर मुलाकात की.
जेटली के साथ मुलाकात के बाद एवेलिने ने कहा, ‘‘हमारे बीच बेहतरीन मुलाकात हुई. भारत के साथ बहुत सहयोग के अवसर हैं.’’ काले धन के मुद्दे पर बातचीत के विवरण के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों ने बातचीत को आगे बढाने पर सहमति जताई है.
उन्होंने कहा, ‘‘हमने बातचीत और सहयोग को बढाने पर सहमति जताई है. हर चीज का सार्वजनिक रुप से खुलासा नहीं किया जा सकता लेकिन हमारी मुलाकात बेहतरीन रही.’’ इससे पहले दिन में जेटली ने कहा कि वह अपनी स्विस समकक्ष के साथ काले धन के मुद्दे पर चर्चा करेंगे.
बैठक ‘‘ मेक इन इंडिया’’ लाउंज में हुयी और उन्हें दार्जिलिंग चाय पेश की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें