23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका ने किया मिस्र में शांति का आह्वान

वाशिंगटन : मिस्र में हिंसा भड़कने के बीच अमेरिका, कनाडा और संयुक्त राष्ट्र ने वहां शांति का आह्वान किया है. मिस्र में हिंसा में 100 से अधिक लोग मारे गए हैं और करीब 4500 घायल हुए हैं. अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने मिस्र के उपराष्ट्रपति मोहम्मद अलबरदेई और विदेश मंत्री नबील फाहमी जैसे नेताओं […]

वाशिंगटन : मिस्र में हिंसा भड़कने के बीच अमेरिका, कनाडा और संयुक्त राष्ट्र ने वहां शांति का आह्वान किया है. मिस्र में हिंसा में 100 से अधिक लोग मारे गए हैं और करीब 4500 घायल हुए हैं.

अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने मिस्र के उपराष्ट्रपति मोहम्मद अलबरदेई और विदेश मंत्री नबील फाहमी जैसे नेताओं से बात कर शांति स्थापना के प्रयासों पर जोर दिया है. मुस्लिम ब्रदरहुड ने कहा कि कल मिस्र के सैनिकों द्वारा अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के समर्थकों पर की गई गोलीबारी में कम से कम 120 लोग मारे गए हैं. केरी ने कहा कि हिंसा का जारी रहना मेलमिलाप और लोकतंत्रीकरण के लिए झटका है और इससे क्षेत्रीय स्थिरता प्रभावी होती है.

उन्होंने एक बयान में कहा कि हिंसा से न केवल मेलमिलाप और लोकतंत्रीकरण की प्रक्रिया को झटका लगेगा, बल्कि क्षेत्रीय स्थिरता पर भी नकारात्मक असर पड़ेगा. इस निर्णायक मोड़ पर यह जरुरी है कि सुरक्षाबल और अंतरिम सरकार शांतिपूर्ण प्रदर्शनों और धरने के अधिकार का सम्मान करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें