23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पेन में ट्रेन दुर्घटना में 80 लोगों की मौत

सेंटियागो डि कंपोस्टेला, स्पेन: पश्चिमोत्तर स्पेन में एक ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना में 80 यात्रियों की मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों और वीडियो फुटेज के अनुसार ट्रेन की गति इतनी तेज थी कि डिब्बे एक के उपर एक चढ़ गए. वीडियो के एसोसिएटेड प्रेस द्वारा कराए गए विश्लेषण के अनुसार, ट्रेन गति की […]

सेंटियागो डि कंपोस्टेला, स्पेन: पश्चिमोत्तर स्पेन में एक ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना में 80 यात्रियों की मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों और वीडियो फुटेज के अनुसार ट्रेन की गति इतनी तेज थी कि डिब्बे एक के उपर एक चढ़ गए.

वीडियो के एसोसिएटेड प्रेस द्वारा कराए गए विश्लेषण के अनुसार, ट्रेन गति की निर्धारित सीमा से दोगुनी गति से पटरी पर दौड़ रही थी.स्पेन की सरकार का कहना है कि कल रात हुई इस घटना की जांच दो जगह होगी. गृह मंत्रलय ने बताया कि मरने वालों की संख्या 80 पहुंच गई है.

घटना में घायल हुए लोगों में से 95 अभी अस्पताल में भर्ती हैं. उनमें से चार बच्चों सहित 36 लोगों की हालत नाजुक बतायी जा रही है.सेंटियागो डि कंपोस्टेला के निवासी प्रधानमंत्री मारियानो राजोय ने बचावकर्मियों के साथ मौका मुआयना किया और पास के अस्पताल में घायलों और उनके परिजन से मिले.

प्रधानमंत्री ने कहा कि स्पेन तीन दिन का शोक मनाएगा. उन्होंने कहा, मेरी तरह सेंटियागो निवासियों के लिए यह सबसे दुखद दिन है. प्रधानमंत्री ने कहा कि न्यायिक अधिकारियों और लोक कार्य मंत्रालय ने हादसे के कारणों की अलगअलग जांच शुरु कर दी है.

यह घटना स्थानीय समयानुसार रात आठ बजकर 42 मिनट (भारतीय समयानुसार रात 12 बजकर 12 मिनट) पर हुई. ट्रेन में 218 यात्री और चार कर्मचारी थे. घटना उस वक्त हुई जब ट्रेन पश्चिमोत्तर गैलिसिया क्षेत्र स्थित सेंटियागो डि कंपोस्टेला स्टेशन में प्रवेश करने वाली थी. चार डिब्बे पटरी से उतर गए. डिब्बों में आग लग गई.

यह दुर्घटना सेंटियागो डि कंपोस्टेला के मुख्य रेलवे स्टेशन से तकरीबन चार किलोमीटर दूर तेज गति वाले ट्रैक पर हुई. सेंटियागो डि कंपोस्टेला प्रसिद्ध अल केमिनो डि सेंटियागो तीर्थस्थल के लिए प्रसिद्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें