बगदाद : इराक के उत्तरी भाग में उग्रवादियों ने शिया ट्रक चालकों के एक काफिले को निशाना बनाकर घात लगाकर हमला किया और 14 लोगों को मार डाला. उत्तरी शहर तुज खोरमोतो के पुलिस प्रमुख कर्नल हुसैन अली राशिद ने आज बताया कि उग्रवादियों ने पहले समीपवर्ती एक सैन्य अड्डे पर मोर्टारों से हमला किया और काफिले को निशाना बनाने से पूर्व सुरक्षा बलों का ध्यान हटाने के लिए एक संचार टावर पर बमबारी की.
राशिद ने बताया कि यह हमला कल सरहा गांव के समीप किया गया. हमले में मारे गए अधिकतर लोग शिया ट्रक ड्राइवर तथा उनके खलासी थे जो बगदाद से आ रहे थे. उनके शवों के सिरों पर गोलियों के निशान हैं.यह शहर बगदाद से करीब 200 किलोमीटर दूर है.