सना (यमन) : अल कायदा की यमन इकाई ने पेरिस में शार्ली-एब्दो पत्रिका के दफ्तर पर हुए हमले की जिम्मेवारी ली. पिछले सप्ताह बुधवार को उक्त पत्रिका के दफ्तर पर हुए हमले में कुल 12 लोग मारे गये थे. इसमें 10 पत्रकार व काटूर्निस्ट ऑर दो पुलिसकर्मी शामिल थे.
Advertisement
Charlie Hebdo attack : अल कायदा की यमन इकाई ने कहा – पैंगबर के लिए लिया प्रतिशोध
सना (यमन) : अल कायदा की यमन इकाई ने पेरिस में शार्ली-एब्दो पत्रिका के दफ्तर पर हुए हमले की जिम्मेवारी ली. पिछले सप्ताह बुधवार को उक्त पत्रिका के दफ्तर पर हुए हमले में कुल 12 लोग मारे गये थे. इसमें 10 पत्रकार व काटूर्निस्ट ऑर दो पुलिसकर्मी शामिल थे. अल कायदा के एक शीर्ष कमांडर […]
अल कायदा के एक शीर्ष कमांडर नसर-अल-अंसी के नाम से 11 मिनट का अरबी भाषा में एक ऑन लाइन वीडियो जारी किया गया है. इस वीडियो में उसने कहा है कि शार्ली एब्दो पर हमला पैंगबर के लिया गया प्रतिशोध है.
यह खबर मध्य पूर्व के प्रमुख समाचार माध्यम अल जजीरा के हवाले से आ रही है. अल कायदा कमांडर नसर-अल-अंसी ने अपने वीडियो में फ्रांस को शैतान की पार्टी का बताया है. उसने कहा है कि उसे इस संबंध में चेतावनी भी दी गयी थी. उसने कहा है कि इस ऑपरेशन के लिए लक्ष्य तय किया गया और इसे वित्त पोषित किया गया.
शार्ली एब्दो फ्रांस की एक हास्य व्यंग पत्रिका है, जो अपने तीखे हास्य-व्यंग और कॉलम के लिए जानी जाती है. इस हमले के बाद उसने आज भी अपना नया अंक प्रकाशित किया है.इस पत्रिका ने पैगंबर मुहम्मद सहित आइएसआइएस प्रमुख का काटरून प्रकाशित किया था. इसे इस्लाम का अपमान करार दिया गया. इससे पहले शनिवार को एक्यूएपी ने भी इस हमले की जिम्मेवारी ली थी और कहा ऑडियो संदेश में कहा था कि यह हमला फ्रेंच को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की सीमा के बारे में सीख देने के लिए किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement