वाशिंगटन : अमेरिका की पांच दिवसीय यात्रा पर आए भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर के गैर कानूनी कब्जे वाले गिलगिट बाल्टिस्तान क्षेत्र में मानवाधिकार के हनन तथा लोगों के दमन का मुद्दा उठाया. राजनाथ सिंह ने कैपिटल हिल में अफगानिस्तान मुद्दे पर एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ भारत और अफगानिस्तान सिल्क रुट द्वारा एक दूसरे से पारंपरिक रुप से जुड़े हुए हैं. यदि आज अफगानिस्तान के साथ लगती 106 किलोमीटर की सीमा के साथ भारत का कोई जमीनी संपर्क नहीं है तो इसकी वजह यह है कि 1948 से जम्मू कश्मीर राज्य के इस ऐतिहासिक हिस्से पर पाकिस्तान का गैर कानूनी कब्जा है.’’
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ गिलगिट और बाल्टिस्तान का उत्तरी क्षेत्र, जिसके लोगों को भीषण दमन और मानवाधिकार हनन का सामना करना पड़ रहा है, वह मध्य एशिया में भारत के लिए प्रवेश द्वार है, जिसके साथ हमारे सदियों पुराने रिश्ते रहे हैं. भारत को गिलगिट बाल्टिस्तान क्षेत्र के जरिए मध्य एशिया में उचित पहुंच मिलनी चाहिए जिसमें भारत में कारगिल और गिलगिट में स्कादरू के बीच संपर्क स्थापित हो.’’ सम्मेलन का आयोजन फाउंडेशन फॉर इंडिया , इंडियन डायसपोरा स्ट्डीज , यूएस इंडिया पोलिटिकल एक्शन कमेटी तथा अमेरिकन फोरेन पालिसी कौंसिल ने संयुक्त रुप से किया था. आयोजकों ने वाशिंगटन स्थित थिंक टैंक इंस्टीट्यूट आफ गिलगिट बाल्टिस्तान स्ट्डीज के अध्यक्ष सेंगे सेरिंग को भी आमंत्रित किया था.