बीजिंग : उत्तरी–पश्चिम चीन के एक प्रांत में सल्फर की एक खदान में आग लग जाने के कारण दस श्रमिक अंदर फंस गये जबकि 17 अन्य को बचा लिया गया है.शांक्सी प्रांत के चेंगदेंग कस्बे के प्रचार विभाग से जारी एक बयान में कहा गया है कि कस्बे में स्थित खदान में कल आग लग गयी. उस समय 27 श्रमिक खदान में एक एयर शैफ्ट प्रणाली की मरम्मत कर रहे थे.
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने आज खबर दी है कि बचाये गये नौ श्रमिकों का एक स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि सात को कोई नुकसान नहीं हुआ है.