23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजेदार डकैतों ने लूटा माल,सहरी भी पकवाई

इस्लामाबाद : रमजान के पाक महीने में पाकिस्तान में डकैतों ने लूट के इरादे से एक मकान में घुसकर पहले तो तीस लाख रुपए के माल पर हाथ साफ किया और सहरी का वक्त होने पर घर की महिला से सहरी पकवाई और परिवार के सभी सदस्यों के साथ बैठकर खाई. यासिर शेख ने बताया […]

इस्लामाबाद : रमजान के पाक महीने में पाकिस्तान में डकैतों ने लूट के इरादे से एक मकान में घुसकर पहले तो तीस लाख रुपए के माल पर हाथ साफ किया और सहरी का वक्त होने पर घर की महिला से सहरी पकवाई और परिवार के सभी सदस्यों के साथ बैठकर खाई.

यासिर शेख ने बताया कि सात नकाबपोश बदमाशों ने उनके घर में लूट-पाट की. शनिवार की रात ये लोग उस वक्त इनके मकान में घुस आए, जब यासिर शेख और उनकी पत्नी ‘इफ्तार’ की एक दावत में शिरकत कर रहे थे. डकैतों ने शेख के घर में छह घंटे बिताए ओर इस दौरान वह 80 तोला सोना ढूंढते रहे, जो उनके ख्याल से घर में पड़ा था. पश्तो भाषा बोलने वाले उन डकैतों ने शेख की मां का हाथ जमीन पर रखकर उसे हथौडे से पीटा, उन्होंने शेख की बहन, पत्नी और पिता को भी मारा.

‘डॉन’ अखबार की खबर के अनुसार, शेख ने बताया, ‘‘सोना तलाश रहे डकैतों को जब एहसास हुआ कि अब सहरी का वक्त हो चला है, तो उन्होंने मेरी मां और पत्नी को खोल दिया और उनसे खाना पकाने को कहा. उन्होंने इन रोजेदार चोरों ने परिवार के अन्य लोगों को भी खोल दिया और सभी के साथ बैठकर सहरी खाई. सहरी के दौरान डकैतों ने अपने नकाब उतार दिए. शेख ने बताया कि उनमें से दो की उम्र 30 वर्ष के आसपास थी, जबकि एक किशोर वय का था, शेष की उम्र 20 वर्ष के आसपास थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें