कराची : पाकिस्तान के कराची शहर में हुए दो बम विस्फोटों में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए.अधिकारियों ने आज बताया कि पहला विस्फोट मेट्रोपोलिटन आयुक्त मतानत अली खान के काफिले को निशाना बनाकर किया गया. इसमें उनका एक सुरक्षाकर्मी मारा गया. पुलिस का कहना है कि बम एक मोटरसाइकिल में फिट किया गया था. कल शाम गुलशन-ए-इकबाल इलाके में यह विस्फोट हुआ.
पुलिस उपाधीक्षक नासिर लोधी ने बताया, ‘‘काफिले में शामिल आठ लोग घायल हो गए और बाद में उनके एक सुरक्षागार्ड ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. हमले के पीछे की वजह के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है.’’ दूसरा विस्फोट पटेल पारा इलाके में हुआ, जिसमें तीन आतंकवादी मारे गए. एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ऐसा लगता है कि ये लोग बम बना रहे थे. कल हुए विस्फोट में तीन लोग मारे गए और अपार्टमेंट बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.’’