23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नैरोबी में इमारत गिरने से चार की मौत

नैरोबी : राजधानी नैरोबी में छह मंजिली आवासीय इमारत के ढह जाने के कारण कम से कम चार लोगों की मृत्यु हो गई और 40 लोग घायल हो गए जबकि कई अन्य लापता हैं. नैरोबी के हरुमा इलाके में एक दिन पहले हुए हादसे में मरने वालों में एक दिन का एक बच्चा भी शामिल […]

नैरोबी : राजधानी नैरोबी में छह मंजिली आवासीय इमारत के ढह जाने के कारण कम से कम चार लोगों की मृत्यु हो गई और 40 लोग घायल हो गए जबकि कई अन्य लापता हैं.

नैरोबी के हरुमा इलाके में एक दिन पहले हुए हादसे में मरने वालों में एक दिन का एक बच्चा भी शामिल था. बचावकर्मियों ने बताया कि कल शाम हुए हादसे में इमारत के मलबे में कम से कम आठ लोगों के दबे होने की आशंका है.

केन्या के रेड क्रॉस ने इमारत हादसे में चार लोगों के मरने और 40 लोगों के घायल होने की जानकारी दी. राष्ट्रपति उथुरु केनियात्ता ने भवन निर्माताओं में आधारभूत नियमों की अवहेलना करने की बढती प्रवृत्ति की निंदा करते हुए भवन निर्माताओं को चेतावनी दी कि यदि वे ऐसा करने के दोषी पाए जाते हैं तो उन पर आपराधिक मामला चलाया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें