नैरोबी : राजधानी नैरोबी में छह मंजिली आवासीय इमारत के ढह जाने के कारण कम से कम चार लोगों की मृत्यु हो गई और 40 लोग घायल हो गए जबकि कई अन्य लापता हैं.
नैरोबी के हरुमा इलाके में एक दिन पहले हुए हादसे में मरने वालों में एक दिन का एक बच्चा भी शामिल था. बचावकर्मियों ने बताया कि कल शाम हुए हादसे में इमारत के मलबे में कम से कम आठ लोगों के दबे होने की आशंका है.
केन्या के रेड क्रॉस ने इमारत हादसे में चार लोगों के मरने और 40 लोगों के घायल होने की जानकारी दी. राष्ट्रपति उथुरु केनियात्ता ने भवन निर्माताओं में आधारभूत नियमों की अवहेलना करने की बढती प्रवृत्ति की निंदा करते हुए भवन निर्माताओं को चेतावनी दी कि यदि वे ऐसा करने के दोषी पाए जाते हैं तो उन पर आपराधिक मामला चलाया जाएगा.