जकार्ता/सिंगापुर : इंडोनेशियाई मौसम एजेंसी ने एयरएशिया विमान हादसे के संभावित कारणों पर पहले आधिकारिक बयान में कहा कि बेहद खराब मौसम विमान दुर्घटना का ‘‘मुख्य कारक’’ है और बर्फ जमने से इंजन को नुकसान पहुंचा.
Advertisement
एयरएशिया विमान हादसे के पीछे मौसम ‘मुख्य कारक’: सरकारी एजेंसी
जकार्ता/सिंगापुर : इंडोनेशियाई मौसम एजेंसी ने एयरएशिया विमान हादसे के संभावित कारणों पर पहले आधिकारिक बयान में कहा कि बेहद खराब मौसम विमान दुर्घटना का ‘‘मुख्य कारक’’ है और बर्फ जमने से इंजन को नुकसान पहुंचा. इंडोनेशिया की मौसमविज्ञान एजेंसी की वेबसाइट पर एक शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया कि विमान के अंतिम संपर्क स्थल […]
इंडोनेशिया की मौसमविज्ञान एजेंसी की वेबसाइट पर एक शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया कि विमान के अंतिम संपर्क स्थल से मिले डेटा के आधार पर, मौसम इस हादसे का मुख्य कारक रहा. रिपोर्ट में कहा गया कि सबसे ज्यादा संभावित मौसम स्थिति ‘आइसिंग’ (बर्फ जमना) है जो जमने की प्रक्रिया के कारण इंजन को नुकसान पहुंचा सकती है. मौसम संबंधी डेटा के विश्लेषण के आधार पर यह केवल एक संभावना है.
इंडोनेशिया के मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि बेहद खराब मौसम के कारण बीते रविवार को एयर एशिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ. इस बीच, एक मीडिया रिपोर्ट में लीक हुए आधिकारिक दस्तावेजों के हवाले से कहा गया कि पायलटों द्वारा उडान भरने से पहले जरुरी मौसम रिपोर्ट नहीं लेकर एयर एशिया इंडोनेशिया ने आदर्श प्रक्रिया का कथित रुप से उल्लंघन किया.
‘जकार्ता पोस्ट’ ने खबर दी कि लीक दस्तावेजों ने इन आरोपों को और बढाया कि एयर एशिया इंडोनेशिया ने प्रक्रियाओं का उल्लंघन किया जिसके कारण 162 लोगों को लेकर जा रहा विमान जावा सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement