वाशिंगटन : अमेरिका में दिवाली डाक टिकट को लेकर चल रहे प्रयासों को आज उस वक्त मजबूती मिली जब इस मांग के पक्ष में एक ऑनलाइन अभियान के तहत 40,000 से अधिक हस्ताक्षर के साथ ही 13,000 से ज्यादा आवेदन(पिटीशन )यहां की डाक सेवा को सौंपे गए.डॉक विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने उम्मीद जताई कि लंबे समय से प्रतीक्षारत निर्णय आने वाले दो सप्ताह में हो सकता है.
कांग्रेस की सदस्य कैरोलीन मैलोनॉय ने उप पोस्टमास्टर जनरल रॉन स्ट्रोमैन को आवेदन सौंपने के बाद पीटीआई को बताया, ‘‘मैं आशा करती हूं कि अमेरिकी टिकट सेवा का नागरिक टिकट सलाहकार समिति आज सौंपे गए 13,000 आवेदनों के पक्ष में प्रतिक्रिया करेगा. कैरोलीन और भारतीय मूल के कांग्रेस सदस्य एमी बेरा इस आवेदन अभियान के साथ जुड़ी हैं. न्यूयॉर्क में रहने वाले दंपति रवि और रंजू बत्र इस अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं. इस अभियान का मकसद अमेरिका में दिवाली डाक टिकट की व्यवस्था करना है.
कैरोलीन ने कहा, ‘‘उप पोस्टमास्टर जनरल के साथ आज की बैठक दिवाली टिकट की दिशा में एक महत्वपूण कदम है.कैरोलीन ने इस अभियान के तहत 40 सांसदों को एकत्र करने में अहम भूमिका निभाई है. इनमें अमेरिकी कांग्रेस की महिला हिंदू सदस्य तुलसी गैबर्ड भी शामिल रहीं.