23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिवाली डाक टिकट को लेकर अमेरिकी डाक सेवा को आवेदन सौंपे गए

वाशिंगटन : अमेरिका में दिवाली डाक टिकट को लेकर चल रहे प्रयासों को आज उस वक्त मजबूती मिली जब इस मांग के पक्ष में एक ऑनलाइन अभियान के तहत 40,000 से अधिक हस्ताक्षर के साथ ही 13,000 से ज्यादा आवेदन(पिटीशन )यहां की डाक सेवा को सौंपे गए.डॉक विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने उम्मीद जताई […]

वाशिंगटन : अमेरिका में दिवाली डाक टिकट को लेकर चल रहे प्रयासों को आज उस वक्त मजबूती मिली जब इस मांग के पक्ष में एक ऑनलाइन अभियान के तहत 40,000 से अधिक हस्ताक्षर के साथ ही 13,000 से ज्यादा आवेदन(पिटीशन )यहां की डाक सेवा को सौंपे गए.डॉक विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने उम्मीद जताई कि लंबे समय से प्रतीक्षारत निर्णय आने वाले दो सप्ताह में हो सकता है.

कांग्रेस की सदस्य कैरोलीन मैलोनॉय ने उप पोस्टमास्टर जनरल रॉन स्ट्रोमैन को आवेदन सौंपने के बाद पीटीआई को बताया, ‘‘मैं आशा करती हूं कि अमेरिकी टिकट सेवा का नागरिक टिकट सलाहकार समिति आज सौंपे गए 13,000 आवेदनों के पक्ष में प्रतिक्रिया करेगा. कैरोलीन और भारतीय मूल के कांग्रेस सदस्य एमी बेरा इस आवेदन अभियान के साथ जुड़ी हैं. न्यूयॉर्क में रहने वाले दंपति रवि और रंजू बत्र इस अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं. इस अभियान का मकसद अमेरिका में दिवाली डाक टिकट की व्यवस्था करना है.

कैरोलीन ने कहा, ‘‘उप पोस्टमास्टर जनरल के साथ आज की बैठक दिवाली टिकट की दिशा में एक महत्वपूण कदम है.कैरोलीन ने इस अभियान के तहत 40 सांसदों को एकत्र करने में अहम भूमिका निभाई है. इनमें अमेरिकी कांग्रेस की महिला हिंदू सदस्य तुलसी गैबर्ड भी शामिल रहीं.

पता चला है कि नागरिक टिकट सलाहकार समिति की इस सप्ताह होने वाली बैठक के एजेंडे में दिवाली डाक टिकट एकमात्र मुद्दा है.बेरा ने कहा, दिवाली टिकट काफी समय से लंबित है. उम्मीद करते हैं कि अमेरिकी डाक सेवा इस पर फैसला करेगी. मेरा मानना है कि दिवाली डाक टिकट का प्रयास सफल होगा. उन्होंने भारतीय अमेरिकी समुदाय से आग्रह किया कि वे नागरिक टिकट सलाहकार समिति को पत्र लिखें.साल 2007 से दिवाली का पर्व व्हाइट हाउस में मनाया जा रहा है. अब राष्ट्रपति बराक ओबामा इसमें खुद शामिल होते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें