ढाका: बांग्लादेश के एक विशेष न्यायाधीकरण ने 1971 के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अत्याचार के सूत्रधार रहे जमात-ए-इस्लामी के शीर्ष कट्टरपंथी नेता गुलाम आजम को 90 साल की सजा सुनाई है.अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधीकरण ने 91 साल के आजम को हत्या और यातना सहित पांच आरोपों का दोषी करार दिया.
तीन सदस्यीय न्यायाधीरकण के प्रमुख न्यायमूर्ति एटीएम फजले कबीर ने कहा, ‘‘गुलाम आजम का मामला बिल्कुल अलग है. गुलाम आजम अपराधों के समय मौके पर उपस्थित नहीं थे, लेकिन वह 1971 के युद्ध अपराधों के मुख्य सूत्रधार होने के आरोपी रहे हैं.’’ कबीर ने कहा कि आजम 90 साल जेल की सजा काटेंगे. 1971 में आजम पूर्वी पाकिस्तान में जमात-ए-इस्लामी के प्रमुख थे.