23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन ने फिर की बॉर्डर पर घुसपैठ

नयी दिल्लीःचीनी सेना की भारतीय घुसपैठ रुकती नहीं दिख रही है. इस बार चीन के दो हेलीकॉप्टरों ने लद्दाख के चुमार इलाके में भारतीय वायुसीमा का उल्लंघन किया. ये घटना 11 जुलाई की है. इस आशय की जानकारी रविवार को सूत्रों ने दी. रक्षा अधिकारियों ने हालांकि किसी प्रकार के अतिक्रमण से इंकार करते हुए […]

नयी दिल्लीःचीनी सेना की भारतीय घुसपैठ रुकती नहीं दिख रही है. इस बार चीन के दो हेलीकॉप्टरों ने लद्दाख के चुमार इलाके में भारतीय वायुसीमा का उल्लंघन किया. ये घटना 11 जुलाई की है. इस आशय की जानकारी रविवार को सूत्रों ने दी. रक्षा अधिकारियों ने हालांकि किसी प्रकार के अतिक्रमण से इंकार करते हुए कहा है कि हेलीकॉप्टर एलएसी के समीप उड़ान भर रहे थे, लेकिन उसे पार नहीं किया.

यह घटना वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) का चीनी सैनिकों द्वारा चुमार सेक्टर में अतिक्रमण करने और निगरानी कैमरा ले जाने की घटना के कुछ ही दिनों बाद घटी है. बाद में उपकरण लौटा दिया गया. सूत्रों के मुताबिक चीनी सेना के दो हेलीकाप्टर संभवत: टोही अभियान के दौरान 11 जुलाई की सुबह भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया.

सेना और वायुसेना के अधिकारियों ने हालांकि कहा कि दोनों एलएसी के समीप उड़ रहे थे, लेकिन वे अपने ही इलाके में थे. सेना के सूत्रों ने यह भी कहा कि एलएसी को लेकर अपनी-अपनी मान्यताएं हैं. चुमार में भारतीय पक्ष चीनी पक्ष के मुकाबले कहीं ज्यादा सुविधाजनक है और सड़क मार्ग से जुड़ा है. भारत के पास यहां चीनी क्षेत्र में होने वाली हलचल पर नजर रखने के लिए कैमरा लगा हुआ है.

एलएसी उल्लंघन की घटनाएं रक्षा मंत्री ए के एंटनी की चीन की हाल ही में हुई यात्रा के थोड़े ही दिनों बाद घटी है. रक्षा मंत्री की यात्रा के दौरान दोनों पक्ष एलएसी पर शांति, टकराव रहित और स्थायित्व बनाए रखने और सीमा की निगरानी करने वाले बलों के बीच विभिन्न स्तरों पर संचार और समन्वय मजबूत करने पर सहमत हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें