इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर खैबर पख्तुनख्वा प्रांत में आज मोटरसाइकिल पर रखा बम फटने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. यह बम विस्फोट प्रांतीय राजधानी पेशावर से 50 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम स्थित कोहट जिले में हंगू रोड पर कच्चा पक्का क्षेत्र में हुई.
जिला पुलिस नियंत्रण कार्यालय से पुलिस अधिकारी मोहम्मद सिद्दिकी ने कहा, ‘‘इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.’’ अधिकारी ने बताया कि विस्फोटक व्यस्त बाजार क्षेत्र में खड़ी मोटरसाइकिल पर रखा गया था.
यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह टाइम बम था या उसमें विस्फोट रिमोट कंट्रोल उपकरण से किया गया. इसमें मारे गए लोगों की पहचान नहीं हो पायी है. अभी तक किसी ने भी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन इन क्षेत्रों में तालिबान सक्रिय है और वह बार बार नागरिकों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों को निशाना बनाता है.