लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में रेलवे क्रासिंग पर हुए हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई. मारे गए लोगों में एक महिला और दो बच्चे भी शामिल हैं.
राहत कार्य विभाग के प्रवक्ता जाम सज्जद ने बताया कि शेखपुरा में मोटरसाइकिल रिक्शा को कराची से लाहौर जा रही एक ट्रेन ने टक्कर मार दी. मोटरसाइकिल रिक्शा में 16 लोग सवार थे.
उन्होंने कहा कि रिक्शा में सवार 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पांच लोगों ने दम तोड़ दिया. रेलवे पुलिस ने रिक्शा चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है. चालक की हादसे में मौत हो गई. पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने ट्वीट के जरिए इस हादसे पर दुख जताया. फिलहाल वह चीन दौरे पर हैं.