काठमांडो : नेपाल में मूसलाधार बारिश के कारण हुई भूस्खलन की घटनाओं और बाढ़ में कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई और 12,000 लोग बेघर हो गए हैं.
गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘देश के विभिन्न हिस्सों में भूस्खलन और बाढ़ में अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है.’’ मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि 19 लोग अब भी लापता हैं और उन्हें बचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों में अभी कोई सफलता नहीं मिली है. मंत्रालय का कहना है कि करीब 12,000 लोगों को बेघर होना पड़ा है और लगभग 900 मकान ध्वस्त हो गये.