कोलंबो : श्रीलंका ने 13वें संशोधन (13ए) को लेकर खड़े हुए विवाद की पृष्ठभूमि में भारतीय नेतृत्व के साथ बातचीत करने के लिए राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के छोटे भाई बासिल राजपक्षे को प्रतिनिधि के तौर पर दिल्ली भेजा है. बासिल श्रीलंका के आर्थिक विकास मंत्री तथा राष्ट्रपति के प्रमुख राजनीतिक सलाहकार हैं. वह दिल्ली में विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से मुलाकात कर सकते हैं.
यह दौरा उस वक्त हो रहा है जब श्रीलंका की सरकार संशोधन के जरिए प्रांतीय परिषदों को मिली शक्तियों को कम करने की योजना बना रही है. ये शक्तियां साल 1987 भारत और श्रीलंका के बीच हुए समझौते के तहत मिली थी. उस समय भारत ने गृहयुद्ध का सामना कर रहे श्रीलंका में दखल दिया था. सरकार के प्रवक्ता और मंत्री कहेलिया रामबुकवेला ने कहा, ‘‘हम सामान्य शिष्टाचार के तौर पर अपने एक वरिष्ठ मंत्री को भेज रहे हैं क्योंकि प्रांतीय परिषदों की स्थापना राजीव गांधी-जेआर जयवर्धने समझौते के तहत हुई थी.’’