वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने देश के 237वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज कहा कि अमेरिका न सिर्फ दुनिया का सबसे महान राष्ट्र है बल्कि विश्व भर के उन लोगों के लिए उम्मीद की किरण है जो आजादी और अवसर के ख्वाबों को संजोए हुए हैं.
ओबामा ने देश के नाम संबोधन में कहा, ‘‘4 जुलाई, 1776 को राष्ट्रभक्तों के एक समूह ने ऐलान किया था कि हम ऐसे लोग हैं जिनके पास सोचने और प्रार्थना करने तथा खुशी के साथ रहने की पूरी आजादी होगी. इस ऐलान को पूरी दुनिया ने सुना कि हम अब उपनिवेशवासी नहीं रहे, बल्कि हम अमेरिकी हैं और हमारी तकीदर का फैसला कोई और नहीं बल्कि हम करंगे.’’ इस मौके पर ओबामा ने उन लोगों को भी याद किया जिन्होंने आजादी के लिए अपनी जान गवां दी.
उन्होंने कहा, ‘‘237 साल बाद आज अमेरिका दुनिया में सबसे महान राष्ट्र है. यह आजादी और अवसर की जमीन है. शांति और स्वतंत्रता का अंतरराष्ट्रीय रक्षक है. यह दुनिया में उन लोगों के लिए उम्मीद की किरण है जो ख्वाबों को संजोए हुए हैं.’’