प्रिटोरिया : रंगभेद विरोधी आंदोलन के नायक और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला की हालत गंभीर, लेकिन स्थिर बनी हुई है.
राष्ट्रपति जैकब जुमा ने आज कहा, ‘‘प्रिटोरिया के अस्पताल में मंडेला की हालत अब भी गंभीर लेकिन स्थिर बनी हुई है.’’ बीते 8 जून से फेफड़े के संक्रमण से निजात पाने के लिए संघर्ष कर रहे मंडेला की हालत गंभीर, लेकिन स्थिर बनी हुई है. वह प्रिटोरिया के मेडीक्लीनिक हार्ट हास्पिटल में भर्ती हैं.
उधर, मंडेला की बेटी जिंदजी मंडेला ने कहा है कि उनके पिता होश में हैं और अस्पताल के कमरे में किसी नए व्यक्ति के प्रवेश करने पर पहचान रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘एक बार उन्होंने मेरी मां से कहा कि बैठ जाओ जब वह उनके बिस्तर के बगल में खड़ी थीं.’’