जगरेब : गृह युद्ध से गुजरे क्रोएशिया को आजादी मिलने के 20 साल बाद आज यूरोपीय संघ की सदस्यता मिली तो लोगों ने सड़कों पर आ कर जश्न मनाया.
वर्ष 2007 में बुल्गारिया और रोमानिया के शामिल होने के बाद क्रोएशिया यूरोपीय संघ :ईयू: का 28 वां सदस्य देश है. इयू की वित्तीय उथलपुथल के कारण, उसमें शामिल हुए इस देश की उपलब्धि को लेकर उत्साह भले ही कम हुआ है, लेकिन वर्ष 1991 में यूगोस्लाविया से स्वतंत्र होने के बाद वर्षों तक हिंसा का दंश ङोल चुके 42 लाख लोगों की आबादी वाले इस छोटे से बाल्कन राष्ट्र के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है.
यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष हर्मन वैन रोम्पोय ने क्रोएशिया की राजधानी जगरेब में खुशियां मनाती भीड़ से कहा, ‘‘आज मध्यरात्रि के बाद आपका देश एक महत्वपूर्ण दहलीज को पार कर गया. इससे इस राष्ट्र के लोगों की जिंदगी बदल जाएगी.’’