23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अश्वेत किशोर हत्या मामले में गोली मारने वाले पुलिसकर्मी ने इस्तीफा दिया

फग्यरुसन (अमेरिका) : फग्यरुसन के सेंट लुइस उपनगरीय इलाके में एक निहत्थे अश्वेत किशोर की गोली मार कर हत्या करने वाले पुलिसकर्मी ने इस्तीफा दे दिया है. लेकिन न्याय और सुधार की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों का गुस्सा इससे कम नहीं हुआ है. स्थानीय मीडिया द्वारा कल प्रकाशित एक पत्र के मुताबिक डेरेन विल्सन ने […]

फग्यरुसन (अमेरिका) : फग्यरुसन के सेंट लुइस उपनगरीय इलाके में एक निहत्थे अश्वेत किशोर की गोली मार कर हत्या करने वाले पुलिसकर्मी ने इस्तीफा दे दिया है. लेकिन न्याय और सुधार की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों का गुस्सा इससे कम नहीं हुआ है.
स्थानीय मीडिया द्वारा कल प्रकाशित एक पत्र के मुताबिक डेरेन विल्सन ने स्थानीय बाशिंदों और साथी पुलिस अधिकारियों की सुरक्षा की आशंका का हवाला देते हुए पुलिस बल छोड़ दिया है.
विल्सन ने अपने पत्र में लिखा है, ‘‘मैं उम्मीद करता हूं कि मेरा इस्तीफा समुदाय के जख्मों को भरेगा.’’ गौरतलब है कि सोमवार को एक जूरी ने विल्सन को नौ अगस्त की इस घटना के सिलसिले में आरोपित नहीं किया था जिसके बाद फग्यसरुन में छिटपुट हिंसा भड़क गई और समूचे अमेरिका में कई बड़े शहरों में प्रदर्शन हुए.
18 वर्षीय माइलक ब्राउन की गोली लगने से मौत हो गयी थी. इस फैसले ने लंबे समय से लंबित इन सवालों को फिर तूल दे दिया है कि श्वेत अधिकारी अफ्रीकी मूल के अमेरिकी से कैसे पेश आते हैं. पिछले हफ्ते क्लीवलैंड में 12 वर्षीय तमीर राइस को गोली मारे जाने ने इन सवालों को फिर से उठा दिया है.
28 वर्षीय विल्सन के पत्र में कहा गया है, ‘‘पुलिस में बने रहने की मुङो उम्मीद थी लेकिन अन्य पुलिस अधिकारियों और समुदाय की सुरक्षा मेरे लिए सर्वोपरि है.’’ फग्यरुसन पुलिस थाने के बाहर दर्जनों प्रदर्शनकारी जमा हुए जबकि उन्होंने बल छोड़ने का फैसला किया है. प्रदर्शनकारियों ने एक अमेरिकी झंडे को आग के हवाले कर दिया और पुलिस अधिकारियों को ताने मारे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें