बीजिंग: चीनी सेना ने आज कोलंबो बंदरगाह पर अपनी पनडुब्बी लगाने की घटना को सामान्य बताते हुए उन खबरों को निराधार बताया जिसमें श्रीलंका, पाकिस्तान, म्यामांर और पश्चिमी एवं दक्षिणी हिंद माहासागर समेत 18 नौसेनिक अड्डे स्थापित कर रहा है.
Advertisement
हिंद महासागर में नौसेनिक अड्डा बनाने की खबर गलतः चीन
बीजिंग: चीनी सेना ने आज कोलंबो बंदरगाह पर अपनी पनडुब्बी लगाने की घटना को सामान्य बताते हुए उन खबरों को निराधार बताया जिसमें श्रीलंका, पाकिस्तान, म्यामांर और पश्चिमी एवं दक्षिणी हिंद माहासागर समेत 18 नौसेनिक अड्डे स्थापित कर रहा है. जनरल यानशेंग ने यहां एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ‘‘यह खबर सही नहीं है.’’ उन्होंने […]
जनरल यानशेंग ने यहां एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ‘‘यह खबर सही नहीं है.’’ उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए यह कहा. दरअसल, उनसे एक नाम्बियन अखबार में 11 नवंबर को छपी उस खबर के बारे में पूछा गया था कि जिसमें एक चीनी मीडिया रिपोर्ट के हवाले से बताया गया था कि श्रीलंका सहित कई स्थानों पर चीन 18 नौसैनिक अड्डे स्थापित करने की योजना बना रहा है.
जनरल ने कहा कि चाइना पीपुल्स लिबरेशन नेवी की पनडुब्बी अदन की खाडी में समुद्री लूट रोधी एक बचाव मिशन के दौरान दो बार कोलंबो बंदरगाह पर पहुंची.
चीनी पनडुब्बी के श्रीलंकाई बंदरगाह पर लगने से भारत में चिंता पैदा हो गयी क्योंकि कोलंबो बंदरगाह का जीर्णोद्धार चीन से बडे कोष के जरिए किया जा रहा है. भारत ने इस मुद्दे को कथित तौर पर श्रीलंका के समक्ष उठाया. वहां चीन हंबनथोटा में एक अन्य बंदरगाह भी बना रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement