वाशिंगटन : अमेरिकी न्याय विभाग ने यहां वाशिंगटन राज्य में एक अमेरिकी नागरिक को एक 50 वर्षीय सिख टैक्सी चालक के खिलाफ नस्ली हिंसा का दोषी ठहराया है.
जेमी लार्सन :49: को इस अपराध के लिए 10 वर्ष तक की सजा हो सजा हो सकती है. अदालत आगामी पांच नवंबर को उसकी सजा तय करेगी.
लार्सन पर आरोप है कि उसने 17 अक्टूबर, 2012 को पीड़ित पर हमला किया। एक प्रत्यक्षदर्शी द्वारा अपातकालीन हेल्पलाइन को फोन किए जाने के बाद उसे घटनास्थल से गिरफ्तार किया गया था.
अदालत में दायर दस्तावेजों के मुताबिक, पीड़ित टैक्सी चालक को लार्सन को फेडरल वे तक ले जाने के लिए बुलाया गया था. टैक्सी के गंतव्य स्थान पर पहुंचते ही लार्सन टैक्सी से बाहर निकला और चालक पर हमला कर दिया. उसने चालक को जमीन पर पटक दिया और उसके सिर तथा पेट पर लात-घूंसों से प्रहार करने लगा.