वाशिंगटन: अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी अपनी पाकिस्तान यात्रा को लेकर आशान्वित हैं और पाकिस्तानी मीडिया की उन रिपोटरे को खारिज कर दिया जिसमें कहा जा रहा था कि उनके निकट भविष्य में पाकिस्तान आने की संभावना नहीं के बराबर है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता पैट्रिक वेंट्रेल ने कहा, ‘‘विदेश मंत्री केरी पाकिस्तान जायेंगे और उनकी यात्रा की तिथि को लेकर बात करेंगे. हमारे पास अभी घोषणा करने को कुछ नहीं है लेकिन वह इसे लेकर आशान्वित हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने उस समय कहा था कि वह इस यात्रा पर इसलिये वहां नहीं जा सके क्योंकि समय नहीं था लेकिन वह एक उचित समय को लेकर आशान्वित हैं जिसमें वे पाकिस्तान में अपनी यात्रा के दौरान एक अच्छा और महत्वपूर्ण समय बितायेंगे और वहां के नेतृत्व तथा समाज के सदस्यों के साथ मुलाकात करेंगे.’’ शुरु में केरी हाल ही में संपन्न अपनी भारत यात्रा के दौरान पाकिस्तान जाने वाले थे लेकिन उन्होंने अपनी यात्रा स्थगित कर दी क्योंकि वे और ज्यादा समय पाकिस्तान में बिताना चाहते थे.