संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने एक जुलाई को माली में नए शांति रक्षक बल की तैनाती को मंजूरी दे दी है जो विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्रों का नियंत्रण हासिल करने तथा महत्वपूर्ण चुनाव कराने में सरकार की मदद करेगा.
माली सरकार और तुआरेग विद्रोहियों के बीच 18 जून को हुए समझौते ने यह उम्मीद बढ़ा दी है कि पिछले साल अपना आधा क्षेत्र विद्रोहियों के हाथों गंवा देने वाला पश्चिमी अफ्रीकी देश अब फिर से स्थिरता की ओर है.
संयुक्त राष्ट्र में ब्रिटेन के राजदूत मार्क लियाल ग्रांट ने परिषद की बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद ने एक जुलाई को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शांति बल की तैनाती शुरु करने की सर्वसम्मति से शर्तें तय कीं.
माली में विश्व निकाय के 12,640 शांति सैनिक अफ्रीका नीत 6,000 सदस्यों वाले मिशन की जगह लेंगे.