न्यूयार्क : भारतीय मूल की दो महिलाओं ने विश्व की उन 40 महिलाओं की सूची में जगह बनायी उन्होंने यह साबित किया कि वैश्विक नागरिकता और उद्यमिता संबंधी अन्वेषण सिर्फ युवाओं तक ही सीमित नहीं है.
भारतीय मूल की जलक जोबनपुत्रा और शैली कपूर कालिन्स उन 40 महिलाओं की सूची में शामिल हैं जो 40 की उम्र पार कर चुकी हैं और अपनी मौजूदगी का अहसास करा रही हैं.
जलक जोबनपुत्रा वेंचर उद्यम कोष फ्यूचरपरफेक्ट वेंचर्स की संस्थापक भागीदार हैं. जबकि शैली कपूर कॉलिन्स रुटस्क्वेयर की संस्थापक और मुख्य कार्यकारी हैं जो गैर सरकारी संगठनों और राजनीतिक संगठनों के लिए धन जुटाता है.