रोम : इटली की एक अदालत ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी को नाबालिग सेक्स वर्कर को भुगतान करने के मामले में दोषी ठहराते हुए सात साल की सजा सुनाई. इसके इलावा कोर्ट ने बर्लुस्कोनी को सत्ता का दुरुपयोग करने का भी दोषी ठहराया और उनके सार्वजनिक पद ग्रहण करने से भी रोक लगा दी.
जजों ने बर्लुस्कोनी को प्रॉसिक्यूटर्स द्वारा किए गए अनुरोध से ज्यादा सजा सुनाई. 76 साल के बर्लुस्कोनी को छह साल की सजा दिए जाने की मांग की गई थी. बर्लुस्कोनी के वकील निक्कोलो गेदिनी ने सजा सुनाए जाने के बाद संवाददाताओं से कहा कि यह सजा पूरी तरह से न्याय के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि जजों ने अनुरोध से अधिक सजा सुनाई.
इस दौरान कोर्ट रूम में मौजूद प्रदर्शनकारियों के एक छोटे ग्रुप ने फैसले का स्वागत किया और राष्ट्रीय गीत भी गाया. बर्लुस्कोनी को सजा सुनाए जाने के साथ ही उनके खिलाफ पिछले दो साल से जारी सुनवाई खत्म हो गई. पूर्व इतालवी पीएम की सजा तब तक निलंबित रहेगी, जबकि सभी अपीलों का निपटारा नहीं हो जाता. इस प्रक्रिया में कई वर्षों का समय लगने की संभावना है.