बगदाद : इराक में आज हिंसा की विभिन्न घटनाओं में कम से कम 33 लोगों की मौत हो गयी जबकि कई अन्य लोगों के घायल होने की खबर है.
बगदाद नगर में तथा आसपास के इलाकों में कार बम विस्फोट हुए. इन विस्फोटों में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी. इसके अलावा अन्य स्थानों पर हिंसक घटनाएं होने की रिपोर्ट है. देश में अप्रैल महीने से शुरु हिंसा के इस नए दौर में अब तक दो हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.