27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी के क्वींसलैंड कार्यक्रम में भारतीय नक्शे से कश्मीर गायब

ब्रिसबेन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में जिस कार्यक्रम में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में भारत को जो नक्शा लगाया गया उससे कश्मीर गायब था.इस नक्शे को लेकर विदेश सचिव सुजाता सिंह ने कड़ा विरोध दर्ज कराया इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने एक […]

ब्रिसबेन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में जिस कार्यक्रम में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में भारत को जो नक्शा लगाया गया उससे कश्मीर गायब था.इस नक्शे को लेकर विदेश सचिव सुजाता सिंह ने कड़ा विरोध दर्ज कराया

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘भारत की विदेश सचिव सुजाता सिंह ने पूरी मजबूती के साथ मुद्दा उठाया है. इसके बाद आयोजकों ने बिना शर्त माफी मांगी. ’’ उनसे सवाल किया गया था कि आयोजकों की ओर से प्रदर्शित भारतीय नक्शे से कश्मीर के गायब होने की बात संज्ञान में आने बाद क्या यह मुद्दा उठाया गया.अकबरुद्दीन ने ट्वीट किया, ‘‘हां, इसको लेकर तत्काल कडा विरोध दर्ज कराया गया और आयोजकों की ओर से बिना शर्त खेद जताया गया.’’
म्यामांर से ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के कुछ घंटों के बाद मोदी विश्वविद्यालय पहुंचे. पांच दिनों के ऑस्ट्रेलिया प्रवास में यह उनका पहला कार्यक्रम था. 28 वर्षों के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का ऑस्ट्रेलिया दौरा हो रहा है. इससे पहले राजीव गांधी ऑस्ट्रेलिया आए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें