वाशिंगटनः अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी सात एशियाई देशों के 10 दिन की यात्रा के तहत मंत्रिमंडलीय सहयोगियों और शीर्ष सैन्य कमांडरों के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ आज भारत रवाना हो गए.
अपनी पहली भारत यात्रा पर केरी 24 जून को विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के साथ चौथी वार्षिक भारत-अमेरिका रणनीतिक वार्ता की सह-अध्यक्षता करेंगे और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भेंट करेंगे. अगले दिन 25 जून को वह उच्च शिक्षा वार्ता की शुरुआत करेंगे.
विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने केरी के साथ यात्रा कर रहे संवाददाताओं को बताया कि यह सरकार के विस्तृत दृष्टिकोण और भारत के साथ अमेरिका के बीच की गतिविधियों को दिखाता है. भारत के लिए रवाना होने से पहले केरी ने एक वीडियो संदेश में भारतीयों से कहा कि मजबूत भारत अमेरिकी संबन्ध राष्ट्रीय हित में हैं.
‘नमस्कार’ के साथ शुरु हुए पांच मिनट के वीडियो संदेश में केरी ने कहा, ‘‘अमेरिका न सिर्फ भारत का उभरती शक्ति के तौर पर स्वागत करता है बल्कि, हम उसका हमेशा समर्थन भी करते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए राष्ट्रपति :बराक: ओबामा और मैं भारत को बतौर सदस्य, स्थाई सदस्य, शामिल करने और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में सुधार और विस्तार का समर्थन करते हैं.’’