नाइजीरियाई आतंकवादी संगठन बोको हराम का आतंक जारी है इस बार उसने इस्लामी शरिया कानून तोड़ने के आरोप में 10 लोगों के हाथ काट दिए. नाइजीरिआई अखबार ‘पंच’ में छपी खबर के अनुसार आतंकवादियों ने लूटपाट समेत कई मामलों में दोषी ठहराते हुए 10 लोगों के हाथ काट डाले.
घटना मूबी शहर की है जहां इस संगठन ने इस्लाम की खिलाफत होने की घोषणा की. इस घटना के बाद शहर के लोगों में दहशत का माहौल है लोग वहां से भागने लगे हैं. बोर्नो राज्य के डिप्टी गवर्नर अल्हाजी जन्ना मुस्तफा ने चेतावनी दी कि आने वाले हफ्तों में बोको हरम अदामावा, बोर्नो और योबे के उत्तरी राज्यों में घुसपैठ कर सकता है.
अगर संघीय सरकार इसे रोकने के प्रयासों में तेजी लाए तो ही इससे बच सकेंगे. नाइजीरिया को इस्लामिक राज्य बनाने के अपने प्रयास में लगे इस संगठन के कब्जे में उत्तरी हिस्से के 15 शहर हैं, जिनमें हजारों लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया, मारे गए लोगों में ज्यादातर ईसाई थे.
गौरतलब है कि इससे पहले भी इस संगठन कई घटनाओं को अंजाम दिया है. यह वही संगठन है जिसने सैकड़ों छात्राओं का अपहरण किया जिसका अबतक कोई पता नहीं चल पाया है. पिछले दिनों ही सरकार और बोको हराम के बीच संघर्ष विराम वार्ता की खबर आई थी जिसे संगठन ने नकार दिया था.