इस्लामाबाद : पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में दो अलग-अलग बम धमाकों से 10 लोग मारे गए और 50 से अधिक घायल हो गए. इसमें एक आत्मघाती हमला शामिल है जिसमें अफगान उच्च शांति परिषद के एक सदस्य का बेटा और भतीजा मारा गया.
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर की व्यस्त रहने वाली विश्वविद्यालय सड़क पर आज सुबह एक आत्मघाती हमलावर ने पुलिस के वाहन को निशाना बनाया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह वाहन एक बस स्टॉप के पास था और वहां से गुजर रही यात्रियों से भरी एक बस विस्फोट की चपेट में आ गयी.
सरकारी रेडियो पाकिस्तान ने अपनी खबर में बताया कि हमले में नौ लोग मारे गए और 43 घायल हुए. मरने वालों में अफगान उच्च शांति परिषद के सदस्य काजी अमीन वकद का बेटा काजी हिलाल अहमद और भतीजा काजी मोहम्मद इदरिस शामिल हैं.
वहीं शाम को चारसद्दा शहर में आवामी नेशनल पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद अहमद खान के प्रचार कार्यालय के बाहर हुए एक विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 12 अन्य घायल हो गए.
खान ने कहा कि विस्फोट उनकी कार के पास हुआ लेकिन वह सकुशल बच गए. तीन दूसरी कारें और कई दुकानें विस्फोट में क्षतिग्रस्त हो गयीं.